Mirzapur Mob Lynching : उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर से दिनदहाड़े मॉब लिंचिंग की घटना सामने आई है. बताया जा रहा है कि बुधवार दोपहर में गोली मार हत्या कर भाग रहे एक शख्स को भीड़ ने घेर लिया. इसके बाद लाठी व डंडों से पीट-पीटकर मार डाला. ये घटना जब हुई तब पुलिस फोर्स मौके पर ही थी. इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर लोग काफी सवाल उठाने लगे थ.
मॉब लिंचिंग : गोली मार हत्या करने वाले क़ातिल को पुलिस के सामने ही भीड़ ने लाठी-डंडों से पीट-पीटकर मार डाला
Mob lynching: The murderer was beaten to death by the mob Uttar pradesh mirzapur mob lynching crime news
ADVERTISEMENT

22 Sep 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:05 PM)
बताया जा रहा है कि ये घटना मिर्जापुर के राजगढ़ चौकी क्षेत्र के ददरा इलाके की है. इस घटना के बारे में कहा जा रहा है कि एक युवक ने आपसी विवाद में दूसरे युवक को गोली मार दी. इस घटना में युवक की मौत हो गई. वारदात के बाद आरोपी युवक हथियार लेकर भागने लगा. जिसे लोगों ने देख लिया.
ADVERTISEMENT
इसके बाद काफी संख्या में लोगों ने आरोपी युवक को घेर लिया और लाठी-डंडों से पिटाई शुरू कर दी. भीड़ ने आरोपी की तब तक पिटाई की जब तक उसकी मौत नहीं हो गई. प्रत्यक्षदर्शियों का दावा है कि घटना के दौरान पुलिस भी पहुंच चुकी थी. लेकिन पुलिसकर्मी सिर्फ तमाशा ही देखती रह गई मॉब लिंचिंग (Mob Lynching) की घटना हो गई.
दोपहर 2 बजे की घटना
इस घटना को लेकर पुलिस की तरफ से एक बयान जारी किया गया है. जिसमें कहा गया है कि, 22 सितंबर की दोपहर करीब 2 बजे ददरा गांव में सत्यम पटेल (25) को घर के सामने ही डंकू उर्फ ऋषभ पांडे ने गोली मार दी थी.
घटना के बाद गोली मारकर भाग रहे ऋषभ को लोगों ने घेर लिया. इस घटना को लेकर आसपास शोर मचाया गया जिसके बाद काफी संख्या में लोग जुट गए. इसी बीच, पुलिस भी आ गई. इस दौरान घायल शख्स को अस्पताल ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया.
ADVERTISEMENT
