JAMMU AND KASHMIR/KASHMIRI PANDIT ATTACKED : कश्मीरी पंडित को निशाना बनाया गया है। ताजा वाक्या जम्मू कश्मीर के शोपियां जिले में हुआ, जहां आतंकवादियों ने सोमवार शाम एक कश्मीरी पंडित पर फायरिंग कर दी। जख्मी हालत में उसे श्रीनगर के आर्मी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे सुरक्षाबलों ने इलाके में नाकाबंदी कर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है।
ADVERTISEMENT

05 Apr 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:16 PM)
पूरा मामला जानिए
ADVERTISEMENT
ये घटना दक्षिणी कश्मीर के शोपियां जिले चित्रागाम में सोमवार शाम हुई। आतंकवादियों ने कश्मीरी पंडित सोनू कुमार बलजी पर फायरिंग कर दी। इस हमले में बलजी को तीन गोलियां लगी। गंभीर हालत में घायल को श्रीनगर के अस्पताल इलाज के लिए ले जाया गया है। पेशे से मेडिकल स्टोर संचालक सोनू कुमार बलजी ने कश्मीर से पंडितों के विस्थापन के दौरान भी घाटी नहीं छोड़ी थी। बलजी पिछले 30 साल से कश्मीर में रह रहे थे।
इसके अलावा घाटी में पिछले 24 घंटों के दौरान आतंकवादियों ने 7 लोगों को गोली मारी है। इन घटनाओं में पुलवामा में 4 गैरस्थानीय मजदूर, श्रीनगर में 2 सीआरपीएफ जवान और अब शोपियां में एक कश्मीरी पंडित को गोली मारी है।
ADVERTISEMENT
