J-K: 15 अगस्त पर देश को दहलाने की साजिश नाकाम!

CHIRAG GOTHI

10 Aug 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:24 PM)

Jammu and Kashmir : जम्मू-कश्मीर के पुलवामा से 25 से 30 किलोग्राम आईईडी बरामद की है। पुलिस और सुरक्षा बलों ने पुलवामा में सर्कुलर रोड पर तहब क्रॉसिंग के पास से आईईडी बरामद की है।

CrimeTak
follow google news

कमलजीत संधू के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट

Jammu and Kashmir IED Recovered : 15 अगस्त से ठीक पहले बड़ी आतंकी साजिश का खुलासा हुआ है। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा से 25 से 30 किलोग्राम आईईडी बरामद किया गया है।

यह भी पढ़ें...

कश्मीर जोन के एडीजीपी विजय कुमार ने बताया है कि आज सुबह करीब 7:50 बजे पुलिस और सुरक्षा बलों ने पुलवामा में सर्कुलर रोड पर तहब क्रॉसिंग के पास से 25 से 30 किलोग्राम आईईडी बरामद किया गया है।

ये पता लगाया जा रहा है कि ये किस आतंकी संगठन की हरकत है। आसपास के सीसीटीवी भी चेक किये जा रहे है।

उधर, सुरक्षाबलों ने आतंकी संगठन लश्कर के तीन आतंकियों को बडगाम के वाटरहेल इलाके में आज सुबह घेर लिया। इस वक्त मुठभेड़ जारी है। आतंकियों में लतीफ राथर भी शामिल है, जो राहुल भट्ट और अमरीन भट्ट समेत कई नागरिकों की हत्याओं में शामिल था।

इससे पहले पुंछ में जवानों को एक आईईडी मिला था, जिसे डिफ्यूज किया गया था। इससे पहले एनकाउंटर साइट भाटा धूरियां से दो आईईडी बरामद किए गए थे। राजौरी इलाके से भी सुरक्षाबलों ने अब तक 591 बुलेट्स बरामद की हैं।

    follow google newsfollow whatsapp