अशरफ वानी के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट
J-K: 13 दिन में बदला, बैंक मैनेजर विजय कुमार के हत्यारे समेत 2 आतंकी ढेर, टीचर के हत्यारे को भी घेरा
JAMMU AND KASHMIR : जम्मू कश्मीर में बैंक मैनेजर विजय कुमार BANK MANAGER की 2 जून को बैंक में ही हत्या हुई थी। अब उसके हत्यारे को मार गिराया गया है। यह एनकाउंटर शोपियां SHOPIA ENCOUNTER में हुआ।
ADVERTISEMENT

15 Jun 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:20 PM)
JAMMU AND KASHMIR : जम्मू - कश्मीर में सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी मिली है। शोपियां में हुए एनकाउंटर में जवानों ने दो आतंकियों को मार गिराया है। मारे गए दोनों आतंकी लश्कर के थे। एक आतंकी की पहचान जान मोहम्मद लोन के रूप में हुई है। जान मोहम्मद लोन कुलगाम में 2 जून को बैंक मैनेजर विजय कुमार की हत्या में शामिल था। वही, दूसरी बड़ी कामयाबी कुलगाम से है जहां सुरक्षा बलों ने कुजर इलाके में एक आतंकी को घेर लिया है। पुलिस के मुताबिक, घिरे आतंकी ने ही महिला टीचर की हत्या की थी।
ADVERTISEMENT
बता दें कि विजय कुमार राजस्थान के हनुमानगढ़ के रहने वाले थे। वो कुलगाम के मोहनपुरा में बैंक मैनेजर के पद पर थे। आतंकियों ने बैंक के अंदर ही उन्हें गोली मारी थी।
उधर, मंगलवार को बेमिना में लश्कर के 3 स्थानीय आतंकवादियों को सुरक्षा बलों ने मार गिराया। कश्मीर में पिछले 24 घंटे में 5 लश्कर आतंकवादी ढेर किए जा चुके है।
ADVERTISEMENT
