सबसे बड़ी पड़ताल! लुधियाना धमाके के पीछे ISI या बब्बर खालसा?

FARRUKH HAIDER

24 Dec 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:11 PM)

सबसे बड़ी तफ्शीश! लुधियाना धमाके के पीछे ISI या बब्बर खालसा? ISI or Babbar Khalsa could be behind ludhiana blast

CrimeTak
follow google news

क्या लुधियान ब्लास्ट में ISI हाथ है?

इस मामले में सबसे पहले पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI के होने की आशंका को तलाशते हैं। क्योंकि आईएसआई पंजाब में हमेशा गड़बड़ी की साजिश रचती रहती है। ड्रोन के जरिए हथियारों और टिफिन बम की खेप को पंजाब भेजा जा चुका है। 15 अगस्त के बाद से अब तक पंजाब में 25 बार ड्रोन भारतीय सीमा में घुस चुके हैं। ये आशंका पिछले महीने आईबी ने पंजाब सरकार और गृह मंत्रालय को जारी एक पत्र में जाहिर की गई थी। तब राज्य में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया था। इस चौकसी के बीच दहशतगर्द अदालत परिसर में विस्फोट करने में कामयाब हो गए। हाल में 21 नवंबर को देर रात पठानकोट में सेना के कैंप के पास मोटर साइकिल सवारों ने ग्रेनेड से हमला किया, इसमें कोई घायल नहीं हुआ। इसके पीछे भी आईएसआई का हाथ होने की आशंका जताई जा रही है। 

यह भी पढ़ें...

आपको बता दें कि 15 अगस्त के बाद से 25 बार से ज्यादा ड्रोन भारतीय सीमा में घुस चुके हैं। हथियार, हेरोइन और टिफिन बम भिजवाए जा रहे हैं, इसके साथ ही 11 टिफिन बम बरामद हो चुके हैं। आईबी और काउंटर इंटेलिजेंस के आला अधिकारिक सूत्रों के मुताबिक पंजाब में टिफिन बम का खतरा काफी है क्योंकि काफी मात्रा में टिफिन बम अभी बरामद नहीं हुए हैं।  अजनाला की घटना के तार भी आतंकियों से जुड़े मिले थे। अजनाला के शर्मा फिलिंग स्टेशन पर ब्लास्ट की घटना के बाद पुलिस ने पास ही के गांव के चार युवकों को पकड़ा था। जिनमें से रूबल और विक्की दोनों कासिम और पाकिस्तान में बैठे इंटरनेशनल सिख यूथ फेडरेशन के चीफ भाई लखबीर सिंह रोडे के संपर्क में थे। 

काफी पहले से रची जा रही है साज़िश!

दिल्ली में 15 सितंबर को गिरफ्तार छह आतंकियों से भी पूछताछ में इसकी जानकारी मिली थी कि उन्हें पंजाब से ही विस्फोटक सामग्री की सप्लाई की गई थी। हैंड ग्रेनेड और दूसरे हथियार सिर्फ पंजाब के खालिस्तान समर्थक आतंकियों के हौसले बढ़ाने के लिए सप्लाई किए गए हैं, जिनका इस्तेमाल करके स्थानीय आतंकी अपनी ट्रेनिंग पूरी कर सकें। आईबी बार-बार पंजाब में हाई अलर्ट कर रही है कि किसी बड़ी वारदात की फिराक में आतंकी संगठन हैं।

क्या बब्बर खालसा ने कराया लुधियान ब्लास्ट?

अब आते हैं बब्बर खालसा पर, खुफिया तंत्र से जुड़े सूत्रों के मुताबिक लुधियाना कोर्ट में हुए धमाके के पीछे बब्बर खालसा का हाथ हो सकता है। ऐसा आरोप है कि इस धमाके को बब्बर खालसा के चीफ वधावा सिंह ने अंजाम दिया है। उसने इस काम में स्थानीय गैंगस्टर हरविंदर सिंह उर्फ रिंदा सिंह की मदद ली है। इस संगठन ने अपने स्थानीय गुर्गे के जरिए वधावा सिंह के ज़रिए सुनियोजित तरीके से इस धमाके को अंजाम दिया।

धमाके के पीछे क्या हो सकता है मकसद?

बब्बर खालसा एक ऐसा उग्रवादी संगठन है जिसका मुख्य मकसद एक स्वतंत्र सिख देश 'खालिस्तान' बनाना है। बब्बर खालसा के सदस्य कनाडा, जर्मनी, यूनाइटेड किंगडम और भारत के कुछ हिस्सों में मौजूद हैं। सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा है कि रिंदा कुछ बरसों पहले पाकिस्तान भाग गया था। उसने वहीं से पंजाब में कुछ गैंगस्टरों को इस धमाके के लिए तैयार किया था।

हर एंगल से हो रही है जांच!

पंजाब पुलिस और केंद्रीय एजेंसियां इस धमाके की अलग-अलग एंगल से जांच कर रही है। सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा है कि लाहौर-आधारित एक खालिस्तानी गुट इस हमले का मास्टरमाइंड हो सकता है। इस एंगल को भी खंगाला जा रहा है। इसके अलावा इस धमाके की राजनीतिक एंगल से भी जांच की जा रही है। पंजाब में अगले ही साल विधानसभा चुनाव होने हैं। हालांकि, आतंकी साजिश की जांच प्राथमिकता के तौर पर की जा रही है। केंद्रीय एजेंसियां पंजाब सरकार को तकरीबन रोज़ाना अलर्ट भेज रही हैं। जिसमें ये बार-बार कहा जा रहा है कि कुछ आतंकवादी संगठन चुनाव से पहले बड़ी गड़बड़ी फैला सकते हैं। हाल ही में कुछ स्थानीय गैंगस्टर भी आतंकी गतिविधियों में शामिल पाए गए हैं।

    follow google newsfollow whatsapp