इतनी प्रॉपर्टी के मालिक हैं समीर वानखेड़े ?

sameer wankhede हैं कितनी प्रॉपर्टी के मालिक सामने आया कितने फ्लैट हैं समीर वानखेड़े के पास read crime tak for hindi crime news

CrimeTak

05 Nov 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:08 PM)

follow google news

SAMEER WANKHEDE DRUG NEWS

उनके पास कितनी जायदाद है, इन्हीं सवालों का जवाब पाने के लिए क्राइम तक ने समीर वानखेड़े की संपत्ति के बारे में पता लगाया। जिस तरीके से नवाब मलिक ने कहा था कि समीर वानखेड़े जो घड़ी पहनते हैं उसकी कीमत लाखों में है।

क्राइम तक ने जब इसके बारे में पता किया तो मालूम चला कि जिस घड़ी को नवाब मलिक लाखों की बता रहे हैं उसकी असली कीमत 55 हज़ार रुपये है।

ये घड़ी समीर वानखेड़े को साल 2005 में उनकी मां जाहिदा ने गिफ्ट की थी। नवाब मलिक का दावा था कि समीर वानखेड़े जो शर्ट पहनते हैं उसकी कीमत 70 हज़ार रुपये हैं जबकि उनकी पेंट लाखों रुपये की है।

हालांकि उनके इन दावों में दम कम ही नजर आ रहा है क्योंकि इन आरोपों की जांच के दौरान पता चला कि समीर वानखेड़े कपड़े अंधेरी लोखंडवाला की आम दुकानों से ही करते हैं।

PROPERTY OF SAMEER WANKHEDE

समीर वानखेड़े के नाम पर कई अचल संपत्ति

सूत्रों के मुताबिक समीर वानखेड़े के पास 4 एकड़ ज़मीन है जो कि महाराष्ट्र के वाशीम ज़िले में है। 2004 में वानखेड़े की मां जाहिदा वानखेड़े ने समीर को 800 स्कवॉयर फीट का एक घर दिया था, जो उनकी मां और समीर के नाम पर है। मां जाहिदा वानखेड़े के नाम पर एक और फ़्लैट है जो 1999 में मुंबई में खरीदा गया, वो भी वानखेड़े के पास है।

ये फ़्लैट क़रीब 700 स्कवॉयर फीट का है। वानखेड़े के पास नवी मुंबई में एक प्लॉट भी है जिसे किराये पर दिया गया है। 11 सौ स्क्वायार फीट का ये ये प्लॉट 1995 में लिया गया था। समीर वानखेड़े ने साल 2016 में क़रीबन 1100 स्कवॉयर फीट का फ्लैट खरीदा था। जिसे खरीदने के लिए उनकी पत्नी क्रांति रेडकर ने कथित तौर पर अपनी एक प्रॉपर्टी बेची थी।पिता के पेंशन के पैसे भी समीर ने फ्लैट खरीदने में लगाए।

इसके अलावा जिस घड़ी की बात नवाब मलिक ने की है, उसके बारे में समीर वानखेड़े के परिवार का दावा है कि वो घड़ी 2005 में उनकी मां ने क़रीबन 55000 रुपए में ख़रीदी थी और समीर वानखेड़े को गिफ़्ट दी थी। उस समय समीर वानखेड़े की पहली सरकारी नौकरी सेंट्रल पुलिस ऑरगनाइजेशन में लगी थी।

MOTHER OF SAMEER WANKHEDE

कौन हैं समीर वानखेड़े की मां ?

समीर वानखेड़े की मां जाहिदा मुस्लिम थीं । साल 2015 में उनकी मौत हो गई। उनके बारे में कहा जाता है कि वो स्क्रैप का बिजनेस करती थीं। जाहिदा मां दुर्गा नाम का एक एनजीओ भी चलाया करती थीं। वो एक अनाथालय भी चलाती थीं

समीर वानखेड़े के नाना का रिश्ता हरियाणा के मुरथल से है। बताते हैं वो शाही खानदान से ताल्लुक रखते थे। उनकी नानी भी सूरत के काफी अमीर खानदान से थीं।

    follow google newsfollow whatsapp