ऐसे कैसे पुलिस की हिरासत में खुदकुशी कर ली? 'थर्ड डिग्री' के बाद लिखी गई आत्महत्या की स्क्रिप्ट!

नोएडा पुलिस पर एक बार फिर थर्ड डिग्री देने का संगीन इल्जाम लगा है। यहां हिरासत में मौत का एक मामला सामने आया है। खुलासा हुआ है कि लड़की भगाने के इल्जाम में एक लड़के को पुलिस उठाकर लाई लेकिन अगले दिन सुबह हवालात में उसकी फंदे से लटकी लाश मिली। पुलिस का कहना है कि लड़के ने आत्महत्या कर ली।

CrimeTak

16 May 2024 (अपडेटेड: May 16 2024 2:51 PM)

follow google news

Noida Custody Death: उस लड़के को पुलिस ये कहकर घर से उठाकर लाई थी कि एक लड़की को भगाकर ले गया था लिहाजा पूछताछ करनी है। लेकिन अब उसी लड़के के बारे में जब घरवाले पूछ रहे हैं तो उन्हें कोई भी तसल्लीबख्स जवाब नहीं दे पा रहा है। सवाल यही है कि आखिर जिस लड़के को सवाल जवाब के लिए पुलिस लाई थी, उसकी हवालात में मौत कैसे हो गई।  

पुलिस ने तैयार की आत्महत्या की स्क्रिप्ट 

पुलिस ने अपने बचाव का पूरा ड्रामा तैयार कर रखा है और इसकी स्क्रिप्ट की अच्छी तरह से तैयार कर ली है। पुलिस बता रही है कि लड़के ने चौकी में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मामला ग्रेटर नोएडा वेस्ट के चिपियाना चौकी का है। जिस लड़के की मौत हुई है उसका नाम योगेश है। योगेश अलीगढ़ का रहने वाला है और मौजूदा वक्त में चिपियाना इलाके में रह रहा था और वहीं एक फैक्टरी में काम करता था। 

लड़की भगाने का इल्जाम लगाकर लाई थी पुलिस

पुलिस के सूत्रों से पता चला है कि पुलिस के सिपाही योगेश को एक लड़की को भगाने के इल्जाम में पूछताछ के लिए उठाकर लाई थी। लेकिन पुलिस का दावा है कि पूछताछ के बाद उसे दोपहर में ही छोड़ दिया गया था लेकिन दोबारा पूछताछ के लिए उसे शाम को फिर हिरासत में ले लिया था। पुलिस के सिपाहियों का दावा है कि पुलिस की पूछताछ से तंग होकर शायद योगेश ने हवालात के भीतर चादर से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। 

घरवालों ने लगाया थर्ड डिग्री का इल्जाम

लेकिन योगेश के घरवालों ने पुलिसवालों पर संगीन इल्जाम लगाए हैं। कहा जा रहा है कि पुलिस ने योगेश पर थर्ड डिग्री दी और उसके साथ इस बेरहमी से मार पीट की जिसे वो बर्दाश्त नहीं कर सका और उसकी जान चली गई। जिससे बचने के लिए ही पुलिस ने आत्महत्या का नाटक रचा है। इस सिलसिले में एक वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें योगेश के परिजन पुलिस पर इल्जाम लगा रहा रहे हैं।

घरवालों का हंगामा पुलिस पर इल्जाम

पुलिस हिरासत में हुई इस मौत के बाद घरवालों ने जमकर हंगामा किया और चौकी इंचार्ज से लेकर आला अफसरों तक संगीन इल्जाम लगाए गए हैं। साथ ही उसी वीडियो में ये भी नजर आ रहा है कि पुलिसवाला कह रहा है लेकर आओ उसे। 

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp