वर्जिन GIRLFRIEND की चाहत में 150 महिलाओं और लड़कियों को अपनी हवस का शिकार बनने वाला सनकी हत्यारा
men killed 150 womens for virgin girlfriend
ADVERTISEMENT

22 Jul 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:02 PM)
इतिहास गवाह है कि हमारे समाज में अब तक ऐसे कई खूंखार सीरियल किलर हुए जिनके खौफनाक कारनामों ने इंसानियत को दहला कर रख दिया.ऐसा ही एक सनकी दरिंदा कोलंबिया में 22 जनवरी, 1930 को पैदा हुआ.बच्चपन में मां की मौत के बाद.सौतेली मां के अत्याचार नें एक लड़के के दिमाग़ में ऐसा ज़हर भरा की बड़ा होते होते उसका नाम जुर्म की किताब में दर्ज हो गया.साऊथ अमेरिका के इस साइको किलर ने सन 1970-80 के बीच 150 महिलाओं और लड़किया को अपनी हवस का शिकार बनाकर मौत के घाट उतारा.इस हैवान का नाम है. डैनियल बारबोसा
ADVERTISEMENT
आपको बतादे की कोलंबिया में 70 के दशक में जब डैनियल को एक 9 साल की बच्ची से रेप और हत्या के जुर्म में गिरफ्तार किया गया था.तब उस पर 80 कत्ल के इल्जाम थे.जिसके लिए उसे 25 साल जेल की सजा हुई लेकिन वो जेल से भागने में कामयाब हो गया.इसके बाद वो पानी के रास्ते इक्काडोरâ पहुंचा और वहां पहुंच कर उसने 70 कत्ल किए.कहते ही की उसके हैवान बनने की इसकी कहानी तब शुरू हुई जब उसको पता चला की उसकी ग्रर्लफ्रेंड एसप्रेंज़ा वर्जिन नहीं है.लेकिन इस हैवान ने अपनी ग्रर्लफ्रेंड एसप्रेन्जा से साथ रहने के बदले उसके लिए वर्जिन लड़कियां लाकर देने को कहा.और फिर इसके बाद इन दोनों ने मिलकर खौफनाक अपराध करने शुरू कर दिए.
एसप्रेन्जा और कामार्गो जवान लड़कियों को लालच देकर अपने घर लाते.इसके बाद वो लड़की को नशीली दवा देते.लड़की जब बेसुध हो जाती तो कामार्गो उनके साथ बलात्कार करता.कहते है की कोलंबिया में उसने टेलीविजन बेचने का काम शुरू किया.और एक दिन एक स्कूल के सामने से गुजरते हुए उसने नौ साल की एक बच्ची का अपहरण किया और फिर रेप कर उसकी हत्या कर दी.इसके बाद उसने कई हत्याएं की लेकिन हर बार वो बचता रहा.कहा जाता है कि साल 1984 से 1986 के बीच उसने सिलसिलेवार 54 बलात्कार और हत्या की घटनाओं को अंजाम दिया.
ये हैवान गरीब और कम उम्र की लड़कियों को अपना शिकार बनाता था.वो उन्हे पैसों का लालच देता और फिर अपराध कर चुपचाप निकल जाता. 26 फरवरी 1986 को जुर्म का यह सिलसिला खत्म हुआ और कामार्गो पकड़ा गया. पूछताछ के दौरान उसने पुलिस से कहा कि उसे अपने किए पर कोई पछतावा नहीं है. उसने बताया कि कई लड़कियों की हत्या के बाद उसने उनके शवों को दफ्ना दिया.उसने पुलिस को बताया कि वो वर्जिन लड़कियों को हासिल करना चाहता था क्योंकि वो चिल्लाती हैं और इससे उसे संतुष्टि मिलती है.साल 1989 में उसे 16 साल तक जेल की सजा हुई.बाद में सजा काटने के दौरान 14 नवंबर 1994 को जेल में ही बंद एक कैदी ने उसकी हत्या कर दी थी.
ADVERTISEMENT
