1 महीने बाद भी समलैंगिक जोड़े की मौत का रहस्य नहीं सुलझा पायी पुलिस, हत्यारे की जानकारी देने पर 8 लाख का इनाम!

Even after a month death mystery of lesbian Couple yet to be solved

CrimeTak

20 Sep 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:05 PM)

follow google news

गुमशुदगी की रिपोर्ट जितनी ज्यादा पुरानी हो जाती है परिवार वालों को गुमशुदा शख़्स के कत्ल की उम्मीद उतनी ही ज्यादा सताने लगती है. अमेरिका से पड़ोसी देश के सफर पर निकले समलैंगिक जोड़े के कत्ल की वारदात भी इस बात की गवाही देती है. वारदात जिसका कातिल एक महीने बाद भी पुलिस के चंगुल से फरार है.

दरअसल, 24 साल की Kylen Schulute और 38 साल की Crystal Turner नाम का समलैंगिक जोड़ा अमेरिका निवासी था. साल के अप्रेल महीने में दोनों ने आपसी रजा मंदी से शादी की थी. मगर दुर्भाग्य की बात रही कि दोनों के शादी का सफ़र लंबा नहीं चला. दोनों के करीबियों की हैरानी तब बढ़ गई जब 18 अगस्त को वारदात का खुलासा हुआ. दो सप्ताह से गुमशुदा चल रहे जोड़े की संदिग्ध अवस्था में अमेरिका के उताह (UTAH) शहर में लाश मिलती है. पुलिस रिपोर्ट्स के अनुसार जोड़े की लाश अर्धनग्न अवस्था में मिली थी जिस पर कमर के नीचे कोई कपड़ा नहीं था.

साथ ही दोनों की लाशों को गोलियों के निशान थे जिससे मामला और ज़्यादा पेचीदा हो गया. वारदात के बाद पुलिस और अमेरिकी जांच एजेंसी (FBI) ने मामले की जांच हत्या के नज़रिये से शुरू कर दी है.

वारदात को क़रीब एक महीने से भी ज़्यादा समय हो चुका है. मगर क़ातिलों का रहस्य अब तक बरकरार है. तफ्तीश में जवाबों से ज़्यादा पहेलियों पैदा हो रही है. घटना के बाद अब तक किसी भी आरोपी को गिरफ़्तार नहीं किया गया जिस वजह से लोगों का पुलिस पर से भरोसा भी उठता जा रहा है. ख़ास कर अमेरिका के समलैंगिक समुदाय में काफ़ी आक्रोश है. साथ ही दो व्यक्तियों ने हत्यारे की जानकारी देने वाले शख्स को 10000 डॉलर यानी क़रीब 7.50 लाख रुपए का इनाम देने की घोषणा भी की है.

    follow google newsfollow whatsapp