राजेश''सुनो...मां की तबियत बहुत ख़राब है...हमें जल्दी से जल्दी ऊधमसिंह नगर चलना होगा".
बीवी को गुफ़ा में ले जाकर पहले किया सेक्स, फिर पति ने अंदर कुछ ऐसा किया कि अबतक वापस लौटकर नहीं आई बबीता
Delhi Man Marries Woman Who Accused Him of Rape, Kills Her 6 Months Later in Nainital
ADVERTISEMENT

29 Jul 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:02 PM)
बबीता"...ठीक है मैं तैयारी कर लेती हूं''
ADVERTISEMENT
बस इतना कहकर ये दोनों दिल्ली से नैनीताल रवाना हो जाते हैं. मां की तबियत को लेकर परेशान बेटा अपनी बीवी के साथ उसका हाल जानने निकल पड़ा. तो अपने पति के साथ उसकी हां में हां मिलाती बीवी भी उसके साथ चलने को तैयार हो जाती है.
ये जानें बिना कि शायद ये दिन उसकी ज़िंदगी का आखि़री दिन होगा. वो इस बात का अंदाज़ा भी नहीं लगा पाती कि उसका पति उसे हसीन वादियों में ले जाकर एक ख़ौफ़नाक प्लानिंग को अंजाम देने की फ़िराक़ में है.
राजेश और बबीता इन दोनों की कहानी शुरू होती है साल 2020 में. लेकिन इसे समझाने के लिए हमें शुरूआत करनी होगी साल 2021 में हुई एक ख़ौफ़नाक वारदात से.
तारीख़ 15 जून दिन मंगलवार, नई दिल्ली में रहने वाला एक शख़्स अपनी 26 साल की बेटी बबीता की गुमशुदगी की रिपोर्ट द्वारका थाने दर्ज कराता है.
वो शख़्स डंके की चोट पर थाने में कहता है कि उसकी बेटी को उसके ससुरालियों ने लापता किया है. मामला दर्ज होते ही और अदालत के आदेश पर दिल्ली पुलिस पूरे ज़ोर से इस केस को सुलझाने में लग जाती है. पुलिस दिन रात एक कर लड़की की तलाश में जुटी हुई थी कि उसी दौरान बबीता के मोबाइल की लोकेशन 12 जून के दिन नैनीताल-हल्द्वानी रोड पर हनुमानगढ़ी के आसपास मिलती है.
इतना पता चलते ही पुलिस सीधे ऊधमसिंह नगर के रहने वाले बबीता के पति राजेश के घर पर दस्तक देती है. पुलिस को सामने खड़ा देख राजेश समझ जाता है कि कुछ न कुछ गड़बड़ तो ज़रूर है. वो पुलिस से खुद ये बात कहता है कि उसकी पत्नी ग़ायब है. पुलिस के कई बार पूछने पर वो कुछ भी ऐसा नहीं बताता जिससे पहेली बन चुकी बबीता की मिस्ट्री सुलझ सके.
आख़िरकार झल्ला कर दिल्ली पुलिस जब उसे क़ानूनी दांव पेंच दिखाकर कड़ाई से पूछताछ करती है तब जाकर राजेश कुछ ऐसे सनसनीखेज़ खुलासे करता है जिसे सुन पुलिस का भी दिमाग़ घूम गया. राजेश पुलिस के सामने अपने ख़ौफनाक जुर्म का कबूलनामा कहता है.
बबीता और उसका पति दिल्ली के एक मॉल में साथ में काम किया करते थे. वहीं इन दोनों की एक दूसरे से जान पहचान बढ़ गई और देखते ही देखते इनका इश्क़ कब परवान चढ़ गया दोनों में से किसी को भी इसकी भनक नहीं लगी. वक़्त आगे बढ़ा तो बबीता को अब राजेश से शादी करने की तमन्ना होने लगी. उसने कई बार इस बात का ज़िक्र राजेश से किया पर वो हर बार टालता गया.
लेकिन एक रोज़ राजेश ने शादी का बहाना बनाकर बबीता के साथ शारीरिक संबंध बनाए. इस बात से गुस्साई लड़की ने 14 जुलाई 2020 को राजेश के खिलाफ रेप का मामला दर्ज कराया. इतना ही नहीं इस मामले में राजेश की गिरफ़्तारी भी हुई और दोनों पक्षों की रज़ामंदी से फिर इन दोनों की शादी करा दी गई.
अक्तूबर 2020 को राजेश और बबीता शादी के बंधन में बंध गए. राजेश ने बबीता से शादी तो कर ली लेकिन उसके मन में अब बबीता से बदला लेने की भावना घर कर गई. वो बबीता से प्यार भरी बातें ज़रूर करता लेकिन मन ही मन उससे छुटकारा पाने की तरक़ीब भी लगाता और आख़िरकार उसने बबीता को ठिकाने लगाने का प्लान बना ही लिया.
11 जून के दिन राजेश ने अपनी मां की बीमरी का बहाना बनाया और बबीता को लेकर नैनीताल के लिए निकल गया.12 जून को नैनीताल पहुंचने के बाद कुछ समय दोनों ने नैनीताल की हसीन वादियों में बिताया और दोपहर बाद नैनीताल से पैदल चलकर ये दोनों लगभग तेरह किलोमीटर का सफ़र तय कर के रिया गांव के पास पहुंचे.
सबकुछ राजेश के प्लान के मुताबिक ही हो रहा था. हनुमानगढ़ी पहुंचने के बाद पत्नी का फोन स्विच आफ हो गया. इतना ही नहीं राजेश ने अपनी पत्नी से ये भी कहा कि अगर रास्तें में कोई सुनसान जगह मिलती है तो वो दोनों बैठकर प्यार भरी बातें करेंगे.
बीवी राजेश की बाते सुन खुश हो गई और इसी का फ़ायदा उठाकर पति राजेश उसे राष्ट्रीय राजमार्ग में स्थित रिया गांव के पास एक गुफा के अंदर ले गया. गुफा में ले जाकर पहले तो उसने अपनी पत्नी के साथ सेक्स किया और फिर बड़े आराम से उसे गला दबाकर मौत के घाट उतार दिया. पत्नी का क़त्ल करने के बाद वो बाहर आया और बड़े इत्मिनान से वापस हल्द्वानी की और रवाना हो गया
45 दिन की जांच पड़ताल और हैवान पति के इस कबूलनामे के बाद पुलिस ने इसे गिरफ़्तार कर लिया. राजेश की निशानदेही पर एनएच से लगे रिया गांव के पास बनी एक गुफा से बबीता की सड़ी लाश बरामद की गई.
इस मामले में आरोपी पति के खिलाफ धारा 201 और 302 के तहत मुकदमा भी दर्ज कर लिया गया है.
ADVERTISEMENT
