Delhi Crime: दिल्ली के जामिया नगर में दिन दहाड़े युवक की गोली मारकर हत्या

Delhi News: पेशे से प्रापर्टी डीलर वासिफ का पत्नी से तलाक हो चुका है, वो शनिवार को ही कश्मीर से दिल्ली आए थे, मौके पर 8 राउंड फायरिंग हुई जिसमें तीन गोलियां वासिफ को लगीं।

CrimeTak

15 Aug 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:24 PM)

follow google news

Delhi Crime News: दिल्ली के जामिया नगर (Jamia Nagar) इलाके के नूर नगर एरिया मे दिनदहाड़े एक ही वासिफ सत्तार गाजी नाम के युवक की गोली मारकर हत्या (Murder) कर दी गई। वासिफ को तीन गोली (Bullet Shot) मारी गई जो मौके पर ही लहूलुहान होकर गिर गया। घायल हालत में लोगों ने वासिफ को होली फैमिली हॉस्पिटल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने वासिफ को मृत घोषित कर दिया।

वारदात के बाद पुलिस के आला अधिकारियों ने भी मौक़े का जायजा लिया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि अपराधी घटना को अंजाम देने के लिए स्कूटी से आए थे। वसीफ पर ताबड़तोड़ फायरिंग करने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए।

ओखला के रहने वाले वसीफ़ को बदमाशों ने शाम 5 बजे उस वक्त गोली मार दी जब वो घर से बाहर किसी काम से निकले थे। 40 वर्षीय वसीफ़ यहाँ अपने परिवार के साथ रहते थे। पुलिस वसीफ़ के परिजनों से पूछताछ कर रही है ताकि पता चले कि उनकी किसी से क्या दुश्मनी थी और क़त्ल की वारदात को क्यों अंजाम दिया गया है।

पुलिस की एक टीम इलाक़े में लगे cctv फ़ुटेज खंगालने में जुटी है। भीड़ भाड़ वाले इलाक़े में हुए इस क़त्ल की वारदात से लोग सकते में हैं। परिजन होली फ़ैमिली अस्पताल पंहुचे जिसके बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए एम्स ले जाया गया। वासिफ का पोस्टमार्टम किया जा रहा है।

जानकारी के मुताबिक वासिफ प्रापर्टी डीलिंग का काम करते थे। कुछ साल पहले ही उनका पत्नी से तलाक हो चुका है इसका दो बेटियां है। वासिफ शनिवार को ही कश्मीर से अपनी बहन के यहां से वापस आए थे। तीन लोग स्कूटी सवार थे जिन्होंने 8 राउंड फायरिंग की है जिसमें से 3 गोली वासिफ को लगी।

    follow google newsfollow whatsapp