भारत में बड़े आतंकी हमले की साजिश : PAK सेना की मदद से लश्कर और जैश के आतंकी PoK में पहुंचे, खुफिया एजेंसी से मिली बड़ी खबर

Alert Terrorist Attack by PAK : आतंकी संगठनों की मदद से पाकिस्तानी सेना बड़ा हमला करा सकती है भारत पर. पढ़ें ये खबर.

terrorist attack news

terrorist attack news

17 Sep 2023 (अपडेटेड: Sep 17 2023 10:25 AM)

follow google news

जितेंद्र बहादुर की रिपोर्ट

Lashkar Jaish terrorists reached PoK : भारत में किसी बड़े हमले की फिराक में पाकिस्तान है. ये बेहद ही सनसनीखेज खबर खुफिया एजेंसियों के हवाले से मिली है. बताया जा रहा है कि पाक अधिकृत कश्मीर यानी POK में काफी संख्या में आतंकी छुपे हुए हैं. यहां लॉन्चिग पैड के आसपास के ये आतंकी अलग-अलग कैंप बनाकर रुके हैं और बड़ी साजिश को अंजाम देने की फिराक में हैं. बताया जा रहा है कि पाकिस्तानी सेना की मदद से यहां आतंकी हैं और एक बड़ी घटना को अंजाम दे सकते हैं. जानकारी मिली है कि पाकिस्तानी सेना की मदद से आतंकियों को भारतीय सीमा में घुसपैठ कराने की बड़ी साजिश चल रही है.

Conspiracy of major terrorist attack in India

लश्कर ए तैयाब के आतंकी अलग-अलग एरिया से घुसपैठ की तैयारी में

Conspiracy of major terrorist attack in India : भारत की खुफिया एजेंसियों ने PoK में छुपे आतंकियों के अलग-अलग ग्रुप की जानकारी जुटाई है जो घुसपैठ के लिए सही मौके की तलाश में हैं. POK के आतंकी कैंपो और लॉन्चिंग पैड से घुसपैठ की कोशिश में आतंकी जुटे हैं. खुफिया रिपोर्ट के मुताबिक, लश्कर ए तैयबा के 10 आतंकियों का एक ग्रुप कृष्णा घाटी सेक्टर में LoC के पार घुसपैठ के लिए तैयार हैं. पूंछ सेक्टर में घुसपैठ के लिए 5 लश्कर के आतंकियों के एक ग्रुप की जानकारी मिली है. लश्कर के 3 आतंकी PoK के कोटली में मौजूद होने की जानकारी मिली है.  लश्कर ए तैयबा के 4 आतंकी जो कि पाकिस्तानी हैं वो PoK के किरन वाली धोक (Kiran Wali Dhok) में मौजूद होने की जानकारी मिली है. इसके अलावा लश्कर ए तैयबा के 3 आतंकी जो कि पाकिस्तानी है वो PoK के अन्ना वाली धोक (Anna Wali Dhok) में मौजूद हैं.
 

Conspiracy of major terrorist attack in India

3 दर्जन से ज्यादा आतंकी घुसपैठ की फिराक में

terrorist attack in India by Pakistan : इनके अलावा, जम्मू के सुंदरबनी सेक्टर में घुसपैठ के लिए लश्कर के 3 आतंकी PoK के नली (Nali) में मौजूद हैं. जम्मू के सुंदरबनी सेक्टर में घुसपैठ के लिए लश्कर के 3-4 आतंकियों का दूसरा ग्रुप PoK के सब्जी पोस्ट (Sabji Post) इलाके में मौजूद हो सकते हैं. ये भी जानकारी मिली है कि हथियारों के जखीरे को PoK में छुपा कर रखा गया है जिसे कश्मीर में आतंकियों तक सप्लाई करने की साजिश हो रही है. उधर, उरी सेक्टर से जो रिपोर्ट मिली है उस रिपोर्ट से यह भी खुलासा हुआ है कि लश्कर और जैश के दो दर्जन आतंकियों को पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ने ट्रेंड कर उरी के पास मौजूद 5 लॉन्चिंग पैड पर इकट्ठा कर इनको आतंक की खुफिया रास्तों के जरिए कश्मीर घाटी में घुसपैठ करा कर सुरक्षा बलों को निशाना बनाने की कोशिश है. 

    follow google newsfollow whatsapp