विजयादशमी के दिन छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में एक दर्दनाक हादसा हुआ. तेज रफ्तार से आ रही गाड़ी ने धार्मिक जुलूस में आए लोगों को बुरी तरह से कुचल दिया. ये हादसा उस समय हुआ जब लोग दुर्गा विसर्जन के लिए जा रहे थे. वाहन की टक्कर से 1 व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 26 लोगों के घायल होने की जानकारी मिली है. इनमें से 4 की हालत नाजुक बताई जा रही है.
मां दुर्गा मूर्ति विसर्जन करने जा रहे श्रद्धालुओं को कार ने रौंदा, दूर तक घसीटा, 1 की मौत, 26 घायल
Chhattisgarh jashpur crime news Car tramples on devotees going to immersion Maa Durga 1 killed, 26 injured
ADVERTISEMENT

15 Oct 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:07 PM)
ADVERTISEMENT
पुलिस के मुताबिक, ये हादसा जशपुर जिले के पत्थलगांव में हुआ. हादसे के बाद गुस्साए लोगों ने गाड़ी को आग के हवाले कर दिया. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि इस वाहन में गांजा भरा हुआ था. हादसा 15 अक्टूबर की दोपहर करीब डेढ़ बजे हुआ. उस समय अलग-अलग कई दुर्गा पंडालों की मूर्तियों को विसर्जन के लिए लोग निकल हुए थे.
बताया जा रहा है कि लोग पास की ही नदी की तरफ पैदल ही आवाज लगाते हुए जा रहे थे. उसी दौरान पीछे से आ रही कार अनियंत्रित होकर लोगों को रौंदती चली गई. हादसा इतना जबर्दस्त था कि कई लोग तो टकराकर दूर गिर गए तो कई लोग गाड़ी के बोनट पर फंसकर काफी दूर तक घसीटते गए.
इस घटना में 21 साल के गौरव अग्रवाल की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बैंड बजा रहे 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे. वहीं, घटना के बाद लोगों को वाहन को आग के हवाले कर दिया. पुलिस ने लोगों से शांति रखने की अपील की है. ये पता नहीं चल पाया है कि गाड़ी में गांजे की मात्रा कितनी थी.
ADVERTISEMENT
