Chhattisgarh Crime news : छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में एक कार के कुएं में गिरने से एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई है। पुलिस अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। बस्तर क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी ने बताया कि कांकेर पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत जंगल वारफेयर कॉलेज के पास कार के कुएं में गिरने से उसमें सवार चारों लोगों की मौत हो गई।
Chhattisgarh Crime News : शादी से लौट रही कार कुएं में गिरी, 4 लोगों की मौत
Chhattisgarh Crime News : कार कुएं में गिरी, चार लोगों की मौत, शादी समारोह से लौटने के दौरान हुआ हादसा.
ADVERTISEMENT

12 Dec 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:31 PM)
सुंदरराज ने बताया कि मृतकों की पहचान ओडिशा निवासी तपन सरकार (57), रीता सरकार (50) तथा छत्तीसगढ़ के कोंडागांव निवासी विश्वजीत अधिकारी (42) एवं हजारी लाल डाली (67) के रूप में हुई है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि ये चारों लोग शनिवार को एक विवाह समारोह में शामिल होने कांकेर गए थे।
ADVERTISEMENT
उन्होंने आशंका जताई कि चालक ने समारोह से लौटते समय कार पर से नियंत्रण खो दिया और वह सड़क किनारे एक चौड़े एवं गहरे कुएं में गिर गई, जिसके कारण उसमें सवार चारों लोगों की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि कार सवार यात्री जब अपने घर नहीं पहुंचे, तो उनके परिजनों ने उनके लापता होने की शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस दल ने उनकी तलाश शुरू की।
सुंदरराज ने बताया कि पुलिस ने हादसे का शिकार हुए लोगों के मोबाइल फोन की लोकेशन के आधार पर उनका पता लगाया और कुएं से शव बरामद किए। पुलिस अधिकारी ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और मामले की जांच की जा रही है।
ADVERTISEMENT
