Crime News : एक वीडियो कॉल और फौजी की मौत, पत्नी ने खुद को लगाई आग, भाई को हार्ट अटैक

Crime News : एक वीडियो कॉल और फौजी की मौत, पत्नी ने खुद को लगाई आग, भाई को हार्ट अटैक Bihar Crime News: A video call and soldier's death wife sets herself on fire, brother heart attack

CrimeTak

29 Mar 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:16 PM)

follow google news

Crime News in Hindi : एक वीडियो कॉल और फिर एक मौत. थोड़ी देर बाद ही दूसरे ने किया आत्मदाह का प्रयास. इन दोनों घटनाओं के बाद एक शख्स को हार्ट अटैक आ गया. ये सनसनीखेज घटनाएं बिहार के भोजपुर से जुड़ीं है.

दरअसल, एक महिला के फौजी पति ने किसी बात से नाराज होकर वीडियो कॉल किया. फिर वीडियो कॉल पर बात करते हुए ही अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर से खुद को गोली मार ली. कैमरे के सामने ही उस फौजी की मौत हो गई.

Crime News : आंखों के सामने पति को मरा हुआ देख पत्नी इतनी विचलित हो गई कि उसने केरोसिन का तेल डालकर खुद को आग लगा ली. जिससे वो बुरी तरह झुलस गई. इन दोनों घटनाओं के बारे में जब फौजी के बड़े भाई को जानकारी हुई तो उन्हें हार्ट अटैक आ गया. फिलहाल, फौजी की पत्नी और उनके बड़े भाई दोनों का इलाज अस्पताल में किया जा रहा है. दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है.

बिहार के भोजपुर की घटना, नायक पद पर थे फौजी

Bihar News : ये सनसनीखेज घटना है कि बिहार के भोजपुर की. पूरा मामला भोजपुर के उदवंतनगर थाना एरिया का है. किस बात को लेकर फौजी ने खुद को गोली मारी थी. इस बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं मिल पाई है. मरने वाले फौजी का नाम धवल सिंह है.

उनकी उम्र 40 साल थी. फिलहाल उनकी तैनाती हैदराबाद के 16 बिहार रेजिमेंट में नायक पद पर थी. महेश अपने 6 भाइयों में सबसे छोटे थे.

इनकी शादी साल 2005 में पटना के पास में रहने वाली गुड़िया से हुई थी. इनकी तीन बच्चे हैं. तीनों बच्चे और पत्नी पियनिया गांव में रहते हैं. कुछ समय पहले ही महेश की परिवार अलग रहने लगा था.

बताया जाता है कि 27 मार्च को वीडियो कॉल पर महेश की पत्नी गुड़िया से बात हो रही थी. कुछ देर तक दोनों में बात हुई. बताया जा रहा है कि दोनों किसी बात को लेकर पिछले कई दिनों से टेंशन में थे.

कुछ मिनट की वीडियो कॉल के बाद ही अचानक महेश ने सर्विस रिवॉल्वर से ही खुद को गोली मार ली. आंखों के सामने पति को मरता हुए देख पत्नी ने भी मिट्टी के तेल को अपने शरीर पर उड़ेल लिया. इसके बाद आग लगा ली.

परिवार के लोगों का कहना है कि इन दोनों हादसों के बारे में जब महेश के बड़े भाई को जानकारी हुई तो उन्हें हार्ट अटैक आ गया. उन्हें और गुड़िया को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उधर, महेश और गुड़िया के तीन बच्चे शीतल कुमारी (15), बेटे अनकेत(14) और नैतिक (12) का रो-रोकर बुरा हाल है. पुलिस का कहना है कि इस संबंध में कोई शिकायत नहीं मिली है.

    follow google newsfollow whatsapp