LATEST BIHAR CRIME NEWS : बिहार के सीतामढ़ी से अवैध संबंधों में लिपटी रिश्तों की ऐसी कहानी सामने आई है. जिसके बारे में जानकर हैरान हो जाएंगे. कहानी पति-पत्नी के बीच में शामिल हुई 'वो' यानी प्रेमिका से जुड़ी हुई है. जिसने अपने प्यार के बीच रास्ते का कांटा बनने वाली प्रेमी की पत्नी को रास्ते से हटाने के लिए खौफनाक साजिश रची और प्रोफेशनल हत्यारों को सुपारी दे डाली. उसके बाद इस मामले में पुलिस की एंट्री हुई और जब मामले का राज़ खुला तो सभी का चौंकना लाजमी था।
पति-पत्नी और 'वो', तो 'वो' ने किसकी दी हत्या की सुपारी, पुलिस के सामने ऐसे खुल गई साज़िश
बिहार पुलिस के सामने खुली क़त्ल की साजिश, हत्या की साज़िश में पति पत्नी और वो, प्रेमिका ने प्रेमी की पत्नी की हत्या की सुपारी दी, प्रेमिका ने रचा ख़तरनाक प्लान, LATEST CRIME BIHAR MURDER PLANING,
ADVERTISEMENT

24 Mar 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:15 PM)
घटना सीतामढ़ी के बदनाहा थाना क्षेत्र के भलहा गांव की बताई जा रही है. जहां आरोपी प्रेमिका तारा देवी का प्रवीण कुमार नाम के व्यक्ति से नाजायज ताल्लुकात यानी प्रेम प्रसंग चल रहा था. इस प्रेम प्रसंग में प्रवीण की पत्नी प्रियंका देवी लगातार रास्ते का कांटा बन रही थी. प्रवीण ने अपनी पत्नी प्रियंका के विरोध के बाद तारा से अपना संबंध ख़त्म कर लिया. प्रवीण ने अपनी प्रेमिका तारा से बातचीत करना तक बंद कर दिया और मिलना जुलना बंद हो गया.
ADVERTISEMENT
MURDER PLAN NEWS: इस बात प्रेमिका तारा देवी को अखर गई। तब उसने एक ख़तरनाक फैसला किया और प्रेमी प्रवीण की पत्नी को रास्ते से हटाने के लिए साजिश रची। फिर भाड़े के हत्यारों को प्रवीण की पत्नी की हत्या की सुपारी दे दी. तीनों अपराधी प्रोफेशनल हत्यारे बताए जा रहे हैं.
सीतामढ़ी एसपी हर किशोर राय के मुताबिक बथनाहा थाना के भलहा मोड़ के पास हत्या की साजिश रचने वाले अपराधियों को पुलिस ने पकड़ लिया. अपराधियों में अवधेश कुमार, राहुल कुमार और विष्णु पासवान शामिल हैं. हालांकि दो अपराधी भागने में सफल हो गए.
एसपी के मुताबिक अपराधियों से पूछताछ की गई, तो उन्होंने हत्या के सुपारी लेने की बात कबूली. अपराधियों के पास से पुलिस ने पिस्तौल के साथ जिंदा कारतूस और धारदार हथियार बरामद किया है.
साथ ही चार मोबाइल और सुपारी में दिए गए पैसे भी बरामद कर लिए हैं. पुलिस के मुताबिक तारा देवी प्रवीण को छोड़ना नहीं चाह रही थी. जिसकी वजह से प्रवीण की पत्नी प्रियंका के साथ प्रवीण में झगड़ा शुरू हो गया था। उसके बाद तारा देवी ने हत्या की साजिश रची, लेकिन साज़िश का पहले ही खुलासा हो गया.
ADVERTISEMENT
