Assam News : असम में नशे में धुत ट्रक ड्राइवर की टक्कर से बड़ा सड़क हादसा, 7 लोगों की मौत, कई घायल

Assam Accident : असम के तिनसुकिया जिले में हुई सड़क दुर्घटना में 7 की मौत.

crime news

crime news

06 Sep 2023 (अपडेटेड: Sep 6 2023 2:45 PM)

follow google news

Assam News : असम में नशे में धुत ट्रक ड्राइवर की लापरवाही से 7 लोगों की मौत हो गई जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हैं. इन घायलों में कई की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है. असल में ट्रक ड्राइवर ने 5 सितंबर की देर रात में एक टाटा मैजिक में जबर्दस्त टक्कर मार दी. इस हादसे के दौरान टाटा मैजिक में एक दर्जन से ज्यादा लोग सवार थे. हादसा इतना जबर्दस्त था कि सवारियों से भरी गाड़ी के परखचे उड़ गए. आखिर क्या है पूरा मामला. आइए जानते हैं.

PTI की रिपोर्ट के अनुसार, असम के तिनसुकिया जिले में हुई सड़क दुर्घटना में सात लोगों की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह घटना मंगलवार शाम को काकोपाथर के पास बोर्डिरक तिनियाली में हुई जब 12 लोगों को ले कर जा रहा वाहन विपरीत दिशा से तेज गति से आ रहे एक ट्रक से टकरा गया। घायलों को पास के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि ट्रक का चालक नशे में था। अधिकारी ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।

 

    follow google newsfollow whatsapp