इन 4 वीडियो को देख महसूस करेंगे कि आख़िर तालिबानी आतंक किस चिड़िया का नाम है

कहीं महिला को कोड़े मारते दिखे तो कहीं बच्चों व महिलाओं को गोली मारने की धमकी देकर घुटनों के बल बैठने को किया मजबूर.

CrimeTak

25 Aug 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:03 PM)

follow google news

अफ़ग़ानिस्तान में तालिबान का क्रूर चेहरा लगातार सामने आ रहा है. ख़ासतौर पर महिलाओं और बच्चों के साथ. तालिबान भले ही महिलाओं को सरकार में जगह देने या शरिया कानून के तहत उन्हें अधिकारी देने का दावा कर रहा हो. लेकिन हकीकत में तालिबान अपने हथियार के बल पर ही अफ़ग़ानियों को काबू करने में लगा है.

तालिबानियों की क्रूरता के 4 वीडियो को देखेंगे तो खुद समझ जाएंगे कि इनके दावे और असलियत में जमीन-आसमान का अंतर है. क्योंकि इन वीडियो में साफ दिख रहा है कि तालिबान अपने ही अंदाज कोई में न्याय करता है. जो हर तरीके से इंसानियत को शर्मसार करने वाला है.

काबुल एयरपोर्ट पर महिलाओं और बच्चों को भी नहीं छोड़ा

अभी 20 अगस्त को काबुल एयरपोर्ट के बाहर का एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में साफ दिख रहा है कि स्थानीय लोग जब एयरपोर्ट जाने की कोशिश कर रहे थे तभी तालिबानियों ने हथियार के बल पर उन्हें रोक लिया.

इसके बाद क्या महिलाएं और क्या बच्चे. सभी को तालिबान ने घुटनों के बल पर बैठने को मजबूर कर दिया. कई महिलाएं गोद में बच्चों के लिए खुद को बचाने के लिए बैठ गईं. हाथ जोड़कर माफी मांगी ताकि किसी तरह से बच्चे की जान बच जाए.

इसी बीच, तालिबानियों ने कई लोगों की हथियार के बट से पिटाई भी की. इन लोगों के सामने हथियार तानकर वापस लौटने को मजबूर कर दिया. इस घटना में कई लोग चोटिल भी हुए.

बुर्का नहीं पहना था इसलिए महिला का चेहरा ढक कोड़े से पीटा

सोशल मीडिया पर ये वीडियो भी तालिबानियों का है. इसमें साफ देखा जा रहा है कि एक महिला पर कोड़े बरसाएं जा रहे हैं. वो भी सभी के सामने. तालिबानियों के डर से आसपास लोग घेरा बनाकर बैठे हैं. और तालिबानी जिन्हें गुनाहगार मान रहे हैं उन्हें घेरे के बीच में बैठाए हैं. एक तालिबानी के हाथ में कोड़ा है. उसी कोड़े से वो एक महिला की पिटाई कर रहा है. वहीं, दूसरी तरफ लोग चुपचाप बैठे हुए हैं.

अफ़ग़ान का झंडा लेना पड़ा भारी, हथियार दिखा रोका फिर मारा थप्पड़

एक युवक अफ़ग़ान के झंडे को अपने कंधे पर डालकर साइकल चलाते हुए कहीं जा रहा था. उसी दौरान तालिबान के लड़ाके वहां से गुजर रहे थे. जैसे ही लड़ाकों की नजर उस लड़के पर पड़ी तो गोली मारने के लिए बंदूक तान दी. बेबश साइकल सवार रुक गया. तभी हथियारबंद तालिबानी वहां पहुंचा और जबरन उसके कंधे से अफ़ग़ानिस्तान के झंडे को छीन लिया. इसके बाद सजा के तौर पर उसे एक तमाचा जड़ दिया.

अमेरिकी सैनिकों के ट्रांसलेटर को पटककर तालिबानियों ने पीटा

तालिबानियों ने एक युवक को जमीन पर पटककर इसलिए जमकर पीटा क्योंकि वो अमेरिकी सैनिकों से बात करता था. दरअसल, अमेरिकी सैनिकों के लिए ये शख्स ट्रांसलेटर का काम करता था. उन्हें अफ़ग़ानी भाषा को अंग्रेजी में ट्रांसलेट कर जानकारी देता था. इस बात की जानकारी मिलने पर तालिबानियों ने उसे पहले दबोचा और फिर जमकर पिटाई की.

    follow google newsfollow whatsapp