UP News : CM योगी आदित्यनाथ के खिलाफ सोशल मीडिया पर गलत पोस्ट करने वाले पर FIR

UP Pilibhit Cyber Crime news : मुख्यमंत्री के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने वाले युवक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

CrimeTak

11 Jul 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:22 PM)

follow google news

UP CM Tweet FIR : उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के खिलाफ आपत्तिजनक कमेंट करने पर एक युवक के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है। ये मामला यूपी के पीलीभीत (Pilibhit) का है। यहां के बीसलपुर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज की गई है।

यूपी पुलिस ने बताया कि युवक के खिलाफ करीब एक महीने पहले 16 जून को टिप्पणी करने का आरोप लगाया गया था और जांच के बाद उसके खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी गयी है। बीसलपुर कोतवाली पुलिस के मुताबिक युवक पर आरोप है कि उसने मुख्यमंत्री के खिलाफ अभद्र टिप्पणी कर उनका अपमान किया और जन भावनाओं को ठेस पहुंचाई।

बीसलपुर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक नरेश कुमार त्यागी ने पत्रकारों को बताया कि पुलिस ने जांच के बाद संत नगर कॉलोनी निवासी आरोपी युवक गंगवार के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। उन्होंने कहा कि युवक की तलाश की जा रही है और उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

    follow google newsfollow whatsapp