“आपकी लॉटरी लग गयी है, आपने टाटा सफारी जीता है" ये कहा और साइबर फ्रॉड ने UP पुलिस से ठग लिए 82000 रुपये

UP CYBER CRIME: अलग अलग खातों से 82000 रुपये की ठगी की गई है। पुलिस कर्मी के पिता की तहरीर पर शहर कोतवाली में चार लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज।

Photo

Photo

15 Oct 2023 (अपडेटेड: Oct 15 2023 11:44 AM)

follow google news

बाँदा से सिद्धार्थ गुप्ता की रिपोर्ट

UP BIG CYBER CRIME: यूपी के बांदा में साइबर फ्रॉड के लोगो ने UP Police के स्टाफ को झांसे में लेकर इससे 82000 रुपये की ठगी कर ली। पुलिस स्टाफ ने परेशान होकर एसपी से मामले की शिकायत की है. जिस पर 4 लोगो के खिलाफ फ्रॉड का मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस स्टाफ के मुताबिक फ्रॉड द्वारा लकी ड्रा में सवाल पूछा गया, जिसमे मेरे द्वारा सही उत्तर बताकर एक चार पहिया गाड़ी जीतने की बात बताकर डॉक्यूमेंट तैयार करवाने के नाम पर अलग अलग खातों से 82000 रुपये की ठगी की गई है। पुलिस कर्मी के पिता की तहरीर पर शहर कोतवाली में चार लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है, फ्रॉड झारखंड के रहने वाले हैं। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

शहर कोतवाली में रहने वाले पुलिस कर्मी ने शिकायत करते हुए बताया कि बीते साल हमारे मोबाइल में फोन आया कि आपके बेटे ने एक कार्यक्रम में चेहरा पहचानो शो में जो उत्तर भेजा है वह सही है, उन्होंने कहा कि आपके बेटे ने इनाम में टाटा सफारी जीता है और अलग अलग खातों से कुल 82000 रुपये ठग लिए। पीड़ित पुलिस कर्मी उनसे फोन माध्यम से गाड़ी मांगता रहा, लेकिन उन्होंने नही दी, जिसके बाद उसने परेशान होकर पुलिस अधीक्षक से मामले की शिकायत की। एसपी अंकुर अग्रवाल ने तत्काल संज्ञान लेते हुए आरोपियो के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए।

ये सभी आरोपी झारखंड के बोकारो के रहने वाले हैं। एसपी ने सभी जिले वासियों से अपील की है किसी भी तरह की निजी जानकारी किसी अनजान व्यक्ति को शेयर न करें, न ही किसी के झांसे में आकर किसी को कोई जानकारी या पैसा दे, यदि ऐसी कोई परेशानी हो तत्काल मुझसे या सम्बंधित थाना में शिकायत करें, तत्काल कार्रवाई की जाएगी।

    follow google newsfollow whatsapp