त्यौहारों के सीजन में डिलीवरी ब्वॉय लगा सकते हैं आपको चूना, पढ़िए ये रिपोर्ट

Beware of delivery boy who can made a hole in your packet

CrimeTak

09 Oct 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:07 PM)

follow google news

दिल्ली से संवाददाता अमरदीप कुमार की रिपोर्ट

दीपावली धमाका, बंपर सेल, 50 परसेंट तक डिस्काउंट। त्यौहार आते ही ऑनलाइन शॉपिंग करने के लिए हर तरफ सेल ऑफर आए हुए हैं। अगर आपको भी ऑनलाइन शॉपिंग करनी है, तो इस खबर को जरूर पढ़ लें और सावधान हो जाएं क्योंकि कंपनी का डिलीवरी ब्वॉय कहीं आपको भी हजारों का चूना ना लगा दे। हैरान कर देने वाली ये वारदात दक्षिणी दिल्ली के पॉश इलाके वसंत विहार में हुई है।

इस गोरखधंधे की पूरी कहानी हम आपको सिलसिलेवार तरीके से बताते हैं । सरोज कुमार यादव नाम का एक शख्स वसंत विहार की एक कोठी में रहता है और वही काम भी करता है । सितंबर के महीने में फ्लिपकार्ट से इन्होंने दो समान की अलग-अलग शॉपिंग की थी । दोनों ही समान इनको पसंद नहीं आए, लिहाजा सरोज ने फ्लिपकार्ट पर उसे एक्सचेंज करने के लिए रिक्वेस्ट डाली थी।

रिक्वेस्ट डालने के बाद सरोज के पास फ्लिपकार्ट का डिलीवरी ब्वॉय आया और उसने सामान वापस मांगा । पीड़िता ने कहा कि उन्होंने सामान को रिटर्न करने का रिक्वेस्ट नहीं की थी लेकिन डिलीवरी ब्वॉय ने सरोज को विश्वास दिलाया कि ऑर्डर रिटर्न होने के कुछ दिन में ही उनके एकाउंट में फ्लिपकार्ट पैसे ट्रांस्फर कर देगा।

सरोज के मुताबिक उसने डिलीवरी ब्वॉय को बताया कि उसकी अकाउंट डिटेल फ्लिपकार्ट के पास नहीं है, तो पैसा वापस कहां से आएंगे। डिलीवरी ब्वॉय ने सरोज से कहा कि अगर पैसे वापस ना आएं तो वो उसे कॉल कर सकते हैं वो उसकी मदद कर देगा। सरोज से वो ऑर्डर लेकर चला गया ।

कुछ दिनों बाद दूसरा डिलीवरी ब्वॉय सामान एक्सचेंज करने के लिए आया। पीड़ित ने कहा कि उनके पहले वाले सामान का पेमेंट अभी तक नहीं आया उसके लिए क्या करना होगा। दूसरे डिलीवरी ब्वॉय ने पीड़िता से पहले डिलीवरी ब्वॉय की बात कराई। पहले वाले डिलीवरी ब्वॉय ने पीड़िता को एक नंबर दिया और बोला आप इस नंबर पर कॉल करके अपनी समस्या बता दीजिए, आपको पैसा मिल जाएगा।

पीड़ित ने जब उस नंबर पर कॉल किया वहां से उसे दूसरा नंबर दिया गया और बताया गया कि ये उनके सीनियर का नंबर है। इससे बात करके आपका पैसा मिल जाएगा। पीड़ित ने उस नंबर पर बात की तो फोन उठाने वाले शख्स ने उसे anydesk application डाउनलोड करने के लिए कहा। इसके बाद डेबिट कार्ड को कैमरे के सामने रखने को कहा।

जबकि सरोज को कैमरे की कोई भी तस्वीर उस एप्लीकेशन में नहीं दिख रही थी। सरोज के कार्ड की सारी डिटेल उस जालसाज के पास चली गई। कुछ ही देर में पीड़ित से अकाउंट से 40 हजार रुपये निकल गए, इससे पहले कि वो कुछ और कर पाता 10 हजार रुपये और निकल गए।

सरोज कुमार की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और तफ्तीश शुरू कर दी है ।जरूरत है त्यौहारों के सीजन में खरीददारी करने वाले लोग बेहद सतर्क रहें। अपनी निजी जानकारी जैसे अपने कार्ड का पिन, personal OTP detail किसी से भी ना शेयर करें। साथ ही किसी भी तरह की एप्लीकेशन को डाउनलोड ना करें।

    follow google newsfollow whatsapp