FAKE AIRBAG VIDEO: धड़ल्ले से चल रहा FAKE AIRBAG का खेल! महंगी गाड़ी के AIRBAG में मिला बड़ा झोल, VIDEO देख हो जाएं सतर्क!आखिर फेक एयरबैग से कैसे बचें. सड़क पर दौड़ती कार कुछ देर के लिए ही सही लेकिन उसमें सवार यात्रियों के लिए एक सुरक्षा कवच की तरह भी काम करती है. यात्रियों की सुरक्षा के लिए न केवल कार कंपनियां बल्कि सरकार भी तमाम कोशिशें करती आ रही है. चाहे वो कारों में दिए जाने वाले सेफ्टी फीचर्स की बात हो या फिर सड़क पर यातायात नियमों का पालन करवाना हो.लेकिन इन सबके बीच कुछ ऐसे लोग भी हैं जो पैसों के लिए लोगों की जिंदगी से खेलने से भी बाज नहीं आते हैं. ऐसे ही एक गिरोह का दिल्ली पुलिस ने भांडाफोड़ किया हैअमूमन आप कार में फिटेड एयरबैग को उपर से ही देखकर नहीं पहचान सकते हैं. क्योंकि ये कार की बॉडी के अंदर लगाए गए होते हैं. लेकिन अगर आपको अपनी कार में एयरबैग बदलवाने की जरूरत पड़े तो कुछ प्वाइंट्स हैं जिसे ध्यान में रखना बेहद जरूरी है.