Bihar Prabhunath Singh : बिहार के बाहुबली नेता और पूर्व लोकसभा सांसद प्रभुनाथ सिंह को सुप्रीम कोर्ट ने डबल मर्डर केस में उम्रकैद की सजा सुनाई. ये वही पूर्व सांसद हैं जिसने साल 1995 में पोलिंग बूथ पर दो वोटरों की हत्या कराई थी. दो लोगों की गोली मारकर हत्या इसलिए की गई थी क्योंकि इन दोनों ने प्रभुनाथ सिंह के कहने पर उन्हें वोट नहीं दिया था. बल्कि इनके विरोधी को वोट दिया था. बस इसलिए दोनों की हत्या कर दी गई थी. इस समय ये पूर्व लोकसभा सांसद मर्डर के दूसरे केस में झारखंड की जेल में उम्रकैद की सजा काट रहे हैं. लेकिन बिहार के सारण जिले में साल 1995 में हुए डबल मर्डर केस में इस नेता को स्थानीय अदालत ने बरी कर दिया था. इसी फैसले को पटना हाईकोर्ट ने भी बरकरार रखा था. यानी इस डबल मर्डर केस से बरी कर दिया गया था. लेकिन जब केस सुप्रीम कोर्ट में आया तब सर्वोच्च अदालत ने दोनों निचली अदालतों का फैसला पलट दिया. और पूर्व सांसद को उम्रकैद की सजा सुनाई है. इस फैसले को सुनाते हुए सुप्रीम कोर्ट की पीठ ने यहां तक कह दिया कि ऐसा मामला पहले कभी नहीं देखा है. ये भी कहा कि सजा के लिए सिर्फ दो ही विकल्प है. या तो उम्रकैद या फिर मृत्युदंड.
2 वोट के लिए डबल मर्डर, बिहार के पूर्व MP प्रभुनाथ सिंह को उम्रकैद की सजा, SC ने कहा, ऐसा मामला पहले नहीं देखा, 2 ही विकल्प उम्रकैद या मृत्युदंड
SC Awards Life Imprisonment To RJD Leader Prabhunath Singh1995 Double Murder Case : बिहार के बाहुबली सांसद रहे प्रभुनाथ सिंह को उम्रकैद, सुप्रीम कोर्ट ने दी बड़ी सजा.
ADVERTISEMENT

SC Awards Life Imprisonment To RJD Leader Prabhunath Singh1995 Double Murder Case
01 Sep 2023 (अपडेटेड: Sep 1 2023 3:55 PM)
ADVERTISEMENT
उम्रकैद के साथ दोनों के परिवारों को 10-10 लाख का मुआवजा देना होगा
PTI की रिपोर्ट के अनुसार, उच्चतम न्यायालय ने 1995 में बिहार के सारण जिले में विधानसभा चुनाव के मतदान के दिन दो लोगों की हत्या करने के मामले में राज्य के पूर्व लोकसभा सदस्य प्रभुनाथ सिंह को शुक्रवार को उम्रकैद की सजा सुनाई। न्यायमूर्ति संजय किशन कौल की अध्यक्षता वाली पीठ ने कहा कि बिहार के महाराजगंज से कई बार सांसद रहे सिंह और बिहार राज्य को मारे गए दोनों लोगों के परिवारों को अलग अलग 10-10 लाख रुपये का मुआवजा देना होगा तथा मामले में घायल व्यक्ति को पांच लाख रुपये देने होंगे।
जस्टिस ने कहा, ऐसा मामला पहले कभी नहीं देखा
न्यायमूर्ति संजय किशन कौल की अध्यक्षता वाली न्यायमूर्ति अभय एस. ओका और न्यायमूर्ति विक्रम नाथ की पीठ ने कहा, ‘‘ऐसा मामला इससे पहले कभी नहीं देखा था।’’ शीर्ष अदालत ने 18 अगस्त को सिंह को हत्या के मामले में बरी करने के निचली अदालत और पटना उच्च न्यायालय के फैसलों को पलटते हुए उन्हें दोषी करार दिया था। मामले में दोषी को दी जाने वाली सजा की दलीलों पर सुनवाई के लिए शुक्रवार का दिन तय किया गया था।
जस्टिस ने कहा, सिर्फ 2 विकल्प, उम्रकैद या मृत्युदंड,
पीठ ने शुरू में कहा था, ‘‘सिर्फ दो विकल्प हैं उम्रकैद या मृत्युदंड, तीसरा विकल्प नहीं है..., यही दो विकल्प हैं।’’ सिंह की ओर से पेश हुए वकील ने कहा कि यह ऐसा मामला नहीं है जिसमें अदालत को मृत्युदंड पर विचार करना चाहिए। पीठ ने पूछा, ‘‘क्या आप गंभीरता से मानते हैं कि हम मृत्युदंड पर विचार कर रहे हैं?’’ वकील ने कहा कि इस मामले में निचली अदालतों के बरी किए जाने के निर्णय को शीर्ष अदालत ने पलट दिया है और उन्होंने सिंह को दोषी ठहराने के शीर्ष अदालत के फैसले की समीक्षा के लिए एक याचिका भी दायर की है। पीठ ने कहा कि समीक्षा याचिका पर विचार किया जाएगा।
शीर्ष अदालत ने कहा कि वह चाहती है कि मुआवजा दिया जाए और राज्य को भी पीड़ितों को मुआवजा देना होगा। पीठ ने कहा, ‘‘मामले में उम्रकैद की सजा सुनाई जाती है। प्रतिवादी संख्या दो (सिंह) और राज्य सरकार को, मृतकों के परिजनों को अलग अलग 10-10 लाख रुपये और घायल को पांच लाख रुपये का मुआवजा देना होगा।’’ पीठ ने कहा, ‘‘हमने फैसला सुना दिया है और इसकी विस्तृत जानकारी आपको मिल जाएगी।’’ सिंह की उम्र के बारे में शीर्ष अदालत द्वारा पूछे जाने पर एक वकील ने बताया कि वह 70 वर्ष के हैं।
‘‘हमारी आपराधिक न्याय प्रणाली का बेहद दर्दनाक प्रकरण’ : सुप्रीम कोर्ट
मामले में सिंह को दोषी करार देते हुए शीर्ष अदालत ने कहा था कि वह एक ऐसे मामले से निपट रहा है जो ‘‘हमारी आपराधिक न्याय प्रणाली का बेहद दर्दनाक प्रकरण’’ है। शीर्ष अदालत ने कहा था कि इसमें जरा भी संदेह नहीं है कि सिंह ने अपने खिलाफ सबूतों को ‘‘मिटाने’’ के लिए किये गये हरसंभव प्रयासों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। पीठ ने कहा कि अपनी ताकत के दम पर उन्होंने अभियोजन तंत्र के साथ निचली अदालत के पीठासीन अधिकारी को भी एक औजार की तरह इस्तेमाल किया। शीर्ष अदालत ने कहा था कि इस आपराधिक मुकदमे में तीन मुख्य पक्षकार - जांच अधिकारी, लोक अभियोजक और न्यायपालिका - अपने कर्तव्यों और जिम्मेदारियों का निर्वहन करने में ‘‘पूरी तरह से नाकाम’’ रहे हैं। पीठ ने पूर्व विधायक सिंह को दरोगा राय और राजेंद्र राय की हत्या और एक महिला की हत्या के प्रयास के लिए दोषी ठहराया था।
1995 में कैसे हुआ था बिहार के चुनाव में सनसनीखेज डबल मर्डर
पीठ ने कहा था कि 25 मार्च 1995 को राजेंद्र राय के बयान के आधार पर छपरा में एक प्राथमिकी दर्ज की गई थी, जिन्होंने कहा था कि वह आठ-नौ अन्य ग्रामीणों के साथ वोट देकर लौट रहे थे, तभी एक कार उनके पास आकर रुकी। आरोप है कि उस वक्त बिहार पीपुल्स पार्टी के उम्मीदवार के रूप में विधानसभा चुनाव लड़ रहे सिंह उस कार में मौजूद थे और वह यह जानना चाहते थे कि उन लोगों ने किसे वोट दिया था। प्राथमिकी के अनुसार, जब राय ने कहा कि उन्होंने किसी दूसरी राजनीतिक पार्टी के नेता के पक्ष में वोट दिया है तो सिंह ने अपनी राइफल से गोली चलाई, जिससे तीन लोग घायल हो गए। घटना में घायल तीन लोगों में से राजेंद्र राय समेत दो की बाद में इलाज के दौरान मौत हो गई, इसलिए मामले में भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 302 के तहत हत्या का अपराध भी जोड़ा गया।
शीर्ष अदालत ने पटना उच्च न्यायालय के दिसंबर 2021 के फैसले को चुनौती देने वाली अपील पर 18 अगस्त को अपना फैसला सुनाया था, जिसने एक पुनरीक्षण याचिका को खारिज कर दिया था और मामले में आरोपियों को बरी करने के निचली अदालत के आदेश की पुष्टि की थी। शीर्ष अदालत ने मामले में अन्य आरोपियों को बरी करने के फैसले को नहीं बदला और कहा कि इन आरोपियों के नाम न तो राजेंद्र राय के मृत्यु पूर्व दिए गए बयान में और न ही अदालत में गवाह रहीं उनकी मां के बयान में शामिल थे। बिहार की राजधानी पटना के उच्च-सुरक्षा वाले क्षेत्र में 1995 में जनता दल के विधायक अशोक सिंह के आवास पर उनकी हत्या करने के मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद प्रभुनाथ सिंह वर्तमान में हजारीबाग जेल में बंद हैं।
ADVERTISEMENT
