महाराष्ट्र में अदालत ने घर खरीदारों को ठगने के आरोपी की अग्रिम जमानत याचिका खारिज की

PTI

25 May 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:19 PM)

महाराष्ट्र में अदालत ने घर खरीदारों को ठगने के आरोपी की अग्रिम जमानत याचिका खारिज की

CrimeTak
follow google news

महाराष्ट्र के ठाणे जिले की एक अदालत ने घर खरीदारों के साथ धोखाधड़ी के एक मामले में भायंदर के एक डेवलपर की गिरफ्तारी पूर्व जमानत याचिका खारिज कर दी है।

जिला न्यायाधीश आर आर काकानी ने मंगलवार को डेवलपर महेंद्र कोठारी की गिरफ्तारी पूर्व जमानत याचिका खारिज कर दी। नवघर पुलिस ने 28 मार्च, 2019 को कोठारी और चार अन्य के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 420 (धोखाधड़ी) और अन्य प्रासंगिक प्रावधानों, महाराष्ट्र फ्लैट मालिकाना हक अधिनियम और 2017 के महाराष्ट्र रेरा अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया था ।

यह भी पढ़ें...

इस मामले में अन्य आरोपियों में कोठारी के अलावा बाबूराज पनिकर, निहंत बाबूराज पनिकर, गौरव बाबूराज पनिकर और सैय्यद हसन शामिल है । पीड़ितों के मुताबिक मीरा रोड स्थित चैतन्य बिल्डर्स और डेवलपर्स के भागीदारों ने उनसे पैसे लिए थे, लेकिन उन्हें फ्लैट नहीं दिए और उनके साथ ठगी की । प्राथमिकी के अनुसार, मामले में 1.30 करोड़ रुपये से अधिक की धोखाधड़ी की गयी थी और पीड़ितों के साथ 2014 और 2019 के बीच ठगी की गयी थी ।

    follow google newsfollow whatsapp