एक डेड बॉडी जो ख़ून से लथपथ थी. जिसका न नाम पता और न पता था उसका एड्रेस. उस मर्डर की गुत्थी एक कुत्ते ने सुलझा दी. लेकिन आपको हम पहली ही बता दें ये पुलिस के साथ रहना वाला डॉग नहीं है. ये स्ट्रीट डॉग था. एक कुत्ता जो सड़क पर आराम से घुम रहा था उसने पुलिस को क़ातिल तक सफ़र दिखाया.
कुत्ते की मदद से सुलझी मर्डर मिस्ट्री, डेड बॉडी से कुत्ता और कुत्ते से कातिल तक का ये सफर
ADVERTISEMENT
26 Apr 2024 (अपडेटेड: Apr 26 2024 6:16 PM)
क्या कभी आपने सुना है कि एक कुत्ते ने एक मर्डर मिस्ट्री सुलझा दी हो? अगर ये आप पहली बार सुन रहे हैं तो देखिए ये वीडियो.
आपके मन में कई सवाल उठ रहें होंगे कि कैसे एक स्ट्रीट डॉग ने पुलिस की हेल्प की और वो भी उस आदमी की हत्या के क़ातिल का पता लगाया.जिसका न नाम पता था और न ही पता था उस शख़्स का एड्रेस. आइए इस वीडियो में पूरी वारदात बताते है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
