कुत्ते की मदद से सुलझी मर्डर मिस्ट्री, डेड बॉडी से कुत्ता और कुत्ते से कातिल तक का ये सफर

26 Apr 2024 (अपडेटेड: Apr 26 2024 6:16 PM)

follow google news

क्या कभी आपने सुना है कि एक कुत्ते ने एक मर्डर मिस्ट्री सुलझा दी हो? अगर ये आप पहली बार सुन रहे हैं तो देखिए ये वीडियो.

एक डेड बॉडी जो ख़ून से लथपथ थी. जिसका न नाम पता और न पता था उसका एड्रेस. उस मर्डर की गुत्थी एक कुत्ते ने सुलझा दी. लेकिन आपको हम पहली ही बता दें ये पुलिस के साथ रहना वाला डॉग नहीं है. ये स्ट्रीट डॉग था. एक कुत्ता जो सड़क पर आराम से घुम रहा था उसने पुलिस को क़ातिल तक सफ़र दिखाया.

आपके मन में कई सवाल उठ रहें होंगे कि कैसे एक स्ट्रीट डॉग ने पुलिस की हेल्प की और वो भी उस आदमी की हत्या के क़ातिल का पता लगाया.जिसका न नाम पता था और न ही पता था उस शख़्स का एड्रेस. आइए इस वीडियो में पूरी वारदात बताते है.

    follow google newsfollow whatsapp